ऑस्ट्रेलिया 3 दिन 435 /8 के पार भारतीय टीम wtc से बाहर लगभग तय हुआ पिछले तीन दिन से भारतीय टीम लगातार संघर्ष कर रही है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आउट होने नाम ही नहीं ले रहे है ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी रन बनाकर कर जा रहे। पेट कमिंस, मिचेल स्टार्ट, जैसे गेंदबाज 20 रन बनकर भारतीय टीम के गेंदबाजों को उनकी औकात दिखा कर जा रहे हैं। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 28 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी दिन ऑस्ट्रेलिया का अकड़ा 400 के पार चला गया ,और तीसरे दिन तो अब लग रहा ही 500 के पार जाएगा।।
- इंडिया के लाचार गेंदबाज _ जसप्रीत बुमराह को छोड़कर देखा जाए तो कोई भी गेंदबाज संघर्ष करता हुआ नजर नहीं आ रहा है बुमराह ने अपना काम कर दिया लेकिन बाकी गेंदबाज को तो पसीना आ गया। विकेट लेने में
- रविन्द्र जडेजा _21 ओवर 97 रन दे चुके है लेकिन अभी तक एक विकेट नहीं मिला क्या रविन्द्र जडेजा नहीं चाहते की रोहित शर्मा wtc अपनी कप्तानी जीते क्योंकि जिस तरह वह गेंदबाजी कर रहे हैं मानो ऐसे लग रहा है कि वो नहीं चाहते कि रोहित की कप्तानी में wtc जीते,
- मोहम्मद सिराज _ पिछले दो मैचों में सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन तीसरे मैच इनको भी पता नहीं क्या हो गया है 23 ओवर कर चुके है लेकिन 1 विकेट निकाल जबकि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज की लिस्ट में इनका नाम आता हैं
- नीतेश कुमार रेड्डी _ 13 ओवर 75 रन 1 विकेट के साथ इनका तोड़ अलग लेवल क्योंकि ये बल्ले से भी अच्छे प्वाइंट देकर जाते है और गेंद से ।
- आकाश दीप _ इस सीरज का सबसे बड़ा विलेन अगर कोई है तो वो है आकाश दीप 30 ओवर 97 रन ओर 1 विकेट वो भी लास्ट का बॉलर को आउट करके इन्होंने महारथ हासिल की इस मैच में मेरे हिसाब से तो यही बो खिलाड़ी है जिसने इस मैच में सबसे ज्यादा रन दिए।।
- जसप्रीत बुमराह _ इस पूरी सीरीज का का असली हीरो अगर कोई है तो वो है बुमराह जिसने आज तक कभी अपनी टीम को निराश नहीं किया और आज भी इन्होंने 6 विकेट लेकर यह साबित कर दिया कि इनसे बड़ा यॉर्क इस दुनिया में पैदा हो नहीं हुआ और न कभी होगा जिस तरह की पिच है उस पिच पर अच्छे गेंद बाज घुटने टेक देते है लेकिन कैसी भी पिच जसप्रीत का जलबा हमेशा से रहा है विकेट निकलने में महारथ हासिल कर रखी है। चाहे कैसी भी पिच हो ।
- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज का गजब रिकॉर्ड _ ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, मरनूष labusen, मिचेल स्टार्ट, जोश हेजलवुड, पेट कमिंस, इस सब ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया टीम को जितना में महारथ हासिल की ओर ऐसा ही देखने को मिला है।
- ऑस्ट्रेलिया का हीरो मिचेल स्टार्ट _ इस गेंदबाज ने भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज की नाक में दम करके रखा और ये एक ऐसा गेंदबाज है जो कि अगर अपनी पर आ जाए तो किसी भी बल्लेबाज को धुंआ धुंआ कर सकता है।।