गावा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नाथन मैक्सिवनी ने बुमराह को खुला चैलेंज किया

IND vs AUS 3rd Test Match _ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच 14 दिसंबर से गावा बेसब्रेन के स्टेडियम  में खेला जाएगा । इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज ने बुमराह को खुला चैलेंज किया है ।

नाथन मैक्सविनी vs बुमराह _ भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरा मुकाबला गावा की पिच पर खेला जाएगा तो भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं क्योंकि पहला मैच इंडिया ने जीता तो वहीं दूसरा मैच पिंक बॉल का ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और अगर देखा जाए तो बुमराह का का डर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम में देखा जा सकता है तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर स्टार बल्लेबाज नाथन मैक्सिवनी ने  बुमराह को खुला चैलेंज दिया कहा सबसे में ओपनिंग करता हूं तो में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज बुमराह को चुनौती देता हु    और गावा टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह को चुनौती दे दिया।

जसप्रीत बुमराह की दहशत ऑस्ट्रेलिया में _  ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम में बुमराह की अच्छी खासी दहशत देखने को मिलती हैं ओपनर बल्लेबाज नाथन मैक्सिवनी और उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ी के पसीने छूट  जाते है और  तो और ट्रेविस को भी बल्लेबाजी करने बहुत डर लगता है जब बुमराह गेंदबाजी करते हैं  क्योंकि बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में 8 विकेट लेकर भारतीय टीम को मैच जिताया था।। 

मोहम्मद सिराज का खौफ _ सिराज का खौफ इस बार तीसरे मैच में देखने को मिल सकता है।  जैसे दूसरे मैच हेड और सिराज के बीच  बहुत बड़ा बबाल हो गया था लेकिन वहीं लेकिन अब तीसरे टेस्ट मैच में  सबसे ज्यादा डर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बको देखने को मिल सकता है।।

ट्रेविस हेड ने कहा, हेड कहते हैं कि  मुझे पता है कि अगर सिराज की जो स्पीड है बॉलिंग करने वह बहुत खतरनाक होती जा रही हैं  पर उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है मुझे रन हर्षित राणा, और आर अश्विन के गेंदबाजी में मिल जाते हैं क्योंकि में अच्छे से जानता हूं इनकी गेंदबाजी बहुत खतरनाक है लेकिन मिचेल स्टार्ट से खतरनाक नहीं हो सकती है  पिछले मैच में भारत का प्रदर्शन सबसे बेकार रहा न बल्लेबाज चले ओर न गेंद बाज कोई अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं । तो कही कही न ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज और गेंदबाजों की रणनीति ओर बल्लेबाजों की चालबाजी से  परेशान टीम अब भारत की टीम अपना आखरी दांव खेलेगी और वो आखिरी दाव है विराट कोहली को आज के मैच का हीरो कहा जा रहा है सभी की उम्मीद इन खिलाड़ियों पर रहेंगी। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, तो दूसरी ओर नीतेश कुमार रेड्डी, के ऊपर सबसे ज्यादा उम्मीद रहेंगी टीम तो हमे भी लगता है कि इस बार विराट कोहली जरूर कुछ अच्छा करेंगे।।  लाल बॉल से जो मैच होगा वो  बहुत ही खतरनाक होगा जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अपनी पूरी शक्ति के साथ खेल में उतरेंगे और बार्डर गावस्कर ट्रॉफी को पाना के सपना पूरा करेंगे।।

मुख्य बाते ____ अगर  तीसरा मैच इण्डिया जीत जाती है तो wtc में पहुंच जाएगी। ओर अगर ऑस्ट्रेलिया गावा का मैच जीत जाती है तो  wtc की हकदार हो सकती हैं

 

 

 

Leave a Reply