रीजा हेंड्रिक्स की 112* रन की धमाकेदार पारी जिंदगी भर नहीं भूलेंगे पाकिस्तानी गेंदबाज

पाकिस्तान के बल्लेबाज की खुशी पहले मैच में 

कल साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान का दूसरा t20 मुकाबला हुआ जिसमें पाकिस्तान  टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 207 रनों का स्कोर  पाकिस्तान की बनाए ओर 6 विकेट गवा दिए  पाकिस्तान टीम की अगर हम बात करें खिलाड़ी के प्रदर्शन की तो ओपनिंग करने उतरे  सैम अयूब जो कि एक बल्लेबाज ओर स्पिन गेंदबाज भी है इन्होंने 57 गेंदों में 98 रनों की एक अच्छी पारी खेलकर खेल को आगे बढ़ाया और इनके साथ ओपनिंग में टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान आए जिन्होंने ओपनिंग करते हुए लंबे शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट करवा लिया और चल ते बने। फिर बात करते हैं बाबर की तीसरे नंबर पर बेटिंग करने  उतरे और 20 गेंदों में 31 रनों की  एक अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर बढ़ाया और ये चलते बने फिर बात करते है उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने आए और लम्बे खेलने के चक्कर में आउट हो गए।  चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने इरफ़ान खान उतरे और एक जबरदस्त टीम का स्कोर बढ़ाया और सेम अयूब का साथ दिया।  16 गेंदों में 30 रनों की एक अच्छी पारी खेली और ओर अपनी टीम का स्कोर 185 तक ले गए और अपना विकेट गवा दिए। उसके बाद तैयब ताहिर आए और उन्होंने ने 6 गेंदों में 6 रन बनाए ओर उसके बाद  अब्बास अफरीदी आए और 4 गेंदों में 11 रनों की अच्छी पारी में 1 छक्का  और एक 4 लगाकर टीम का स्कोर 207 बनाया और 20 पूरे करने में मदद की ।।

रीजा हेंड्रिक्स का शतक _ पहले बैटिंग करने आए साउथ अफ्रीकी के रियान रिकॉल्टन ओर रीजा हेंड्रिक्स ने ओपनिंग की शुरुआत की तो वही दूसरी ओर रयान रिकॉल्टन ने लंबे शॉट खेलने के चक्कर में   जहाँदाद खान को अपना विकेट दे पहला बैठे और 2 रन बनाकर आउट हो । फिर तीसरे नंबर पर बेटिंग करने मैथ्यू ब्रिट्जी आय और उन्होंने 10 गेंदों में 12 रन बनाए पर फिर जहादाद खान को अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद एंट्री होती है हेंड्रिक “रैसी” वैन डेर डूसन की धमाकेदार एंट्री हुई और दोनों बल्लेबाजों ने एक अच्छी पारी को आगाज दिया क्योंकि साउथ अफ्रीका अपने दो महत्वपूर्ण विकेट पाकिस्तान को दे चुका तो अब मैच की जिम्मेदारी इन दोनों बल्लेबाज पर थी  और अब रीजा हेंड्रिक्स ने हरिश रऊफ, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, तीनों गेंदबाजों का जो भरता बनाया वह तो देखने लायक था इन सभी गेंदबाजों के पिछवाड़े गिले हो गए और अब साउथ अफ्रीका के दोनों बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ओर रेसी ने टीम का स्कोर 15 ओवर में 171 रनों की साझेदारी की और 10 छक्के और 4 चौके के साथ टीम को जीतने का भरोसे दिया।। दूसरी तरफ पाकिस्तान के गेंदबाजों को यह समझ नहीं आ रहा था कि गेंद को कहा फेंके क्योंकि 18 ओवर हो च चुके ओर टीम का स्कोर 200 रन हो गया। अब जितने के मात्र 12 गेंदों में 8 रन की जरूरत थी तो 19 va over लेकर शाहीन अफरीदी को मोहम्मद रिजवान ने भेजा ओर फिर क्या था  रीजा हेंड्रिक्स ने पहली बॉल पर छक्का जड़ दिया और अब टीम का स्कोर 206 हो गया और अब जितने के लिए केवल 2 रनों की जरूरत थी और लस्ट बॉल पर रीजा ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और ओर अपना शतक पूरा किया।

मुख्य बाते ___अगर आप लोगों ने कल का मैच देख होगा तो बहुत आनंद लिया होगा। कल के मैच

Leave a Reply