मोहम्मद सिराज और हेड को एडिलेड टेस्ट में लड़ना पड़ा भारी

IND vs AUS 2nd Test मैच में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज को मैदान पर  लड़ना भारी पड़ गया।। आईसीसी ने दोनों ही खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा दिया  ।।

siraj vs Travis head icc 2nd Test Match _ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड के मैदान पर विवाद हो गया  दरअसल जब मैच चल रहा था और हेड बल्लेबाजी कर रहे ओर उस वह 140 रन बना चुके थे और इंडिया के सभी गेंदबाजों को पेले ते जा रहे थे। तब डीएसपी सिराज को गुस्सा आ गया और उन्होंने ओवर डालते हुए 181.6 km की तेज रफ्तार से गेंद फेंकते हुए ट्रेविस को आउट तो हेड को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने सिराज को अपशब्द बोल दिए।। ओर फिर क्या था दोनों में बात बढ़ गई और विवाद हो गया।। 

icc ने दोनों खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया,, आईसीसी ने सिराज और ट्रेविस हेड पर मैच पीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है सिराज ने आईसीसी के कोड कंडक्ट के मुताबिक का नियम 2.5 आर्टिकल का उल्लंघन करते हुए नियम को तोड़ है इसका मतलब होता जब कोई खिलाड़ी मैच के दौरान गलत भाषा, या शब्द का इस्तेमाल करता है तो उस पर इस आर्टिकल के तहत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता हैं अगर अपराध ज्यादा होता है तो सजा का स्तर भी बदल दिया जाता है 

सिराज _ हेड ने मान ली अपनी गलती

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपनी गलती मान ली है सिराज का एक सिराज पर मैच फीस के साथ एक डेमीरेट प्वाइंट भी लगा है और ट्रेविस हेड पर भी मैच फीस के साथ एक डेमीरेट प्वाइंट लगाया गया है इन दोनों ने 24 महीनों में पहली बार ऐसी गलती किया रंजन मदुगले ने इन दोनों खिलाड़ियों पर संज्ञान लेते हुए सिराज और हेड ने मैच रेफरी के दौरान है गलती को स्वीकार किया।।

एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल टेस्ट खेलते हुए जो भी हुआ वह सब मैने इस पोस्ट में लिख दिया है ū

Leave a Reply