हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट , गेंदबाज या बल्लेबाज कौन मारेगा बाजी

✍️ by _ sourabh Singh लोधी _ 16_12_ 2024

हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच रिपोर्ट हिंदी में _ 

टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला लेगी क्योंकि हरारे की पिच हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती ओर शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज को भी अच्छी मदद मिल सकती हैं तो हरारे की पिच पर बल्लेबाजों का बोल बाला रहेगा। अगर 50 ओवर का मैच है तो 250+ रन दिखने को मिल सकते है और अगर t 20 मैच है तो 180 तक रन बनते हैं तो देखा जा सकता है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है।।

  • मैच की जानकारी _ 
  • दिनांक _ 17_ दिसंबर _ 2024
  • समय 1pm

हैड टू हेड रिकॉर्ड _ 

वनडे मैच _ का रिकॉर्ड _ कुल 193  मैच खेले गए,

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 88 मैच जीते।

  • 1st औसतन पिच स्कोर _ 230_250
  • 2nd टीम औसत स्कोर 196/10
  • सबसे  अधिक स्कोर _ 408/6 विकेट, zim vs usa _

सबसे कम स्कोर  _ 35/10 विकेट 18 ओवर _ zim vs sl

  • t 20 मैच स्कोर _ कुल 50 मैच खेले गए है
  • पहले बेटिंग करने वाली टीम ने 29 जीते है
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 20 जीते है
  • सबसे बड़ा स्कोर _ 230 /2 विकेट , Aus vs zim।।
  • सबसे कम स्कोर _ 99/10 विकेट , zim vs PAK

 

  1.  जिम्बाब्वे की प्ले इलेवन _  सिकंदर रजा, 
  2. मारुमणि,
  3. ब्रेन वाइन
  4. बेन करण
  5. Diyon मायर्स
  6. मुज़रबानी
  7. Maskazada
  8. Narvarga
  9. Gavandu
  10. रिचर्ड विलियम्स
  11. Vicitor nayuchi

अफगानिस्तान टीम प्ले इलेवन __

  1. रशीद खान
  2. अब्दुल मालिक
  3. रसौली
  4. रहमतुल्लाह गुरबाज
  5. बिलाई शामी
  6. Mujeeb ur रहमान
  7. फारूकी
  8. नवीन जॉर्डन
  9. मोहम्मद नबी
  10. Gubadin नबी
  11. रहमत शाह

Iगर _ जिंबाब्वे vs अफगानिस्तान_ की टीम इस समय तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेल रही है जिसका पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच  अफगानिस्तान के साथ खेला जाएगा। यह मैच 17 दिसंबर को भारत के समय दोपहर 1 से शुरू होगा।

 

 

Leave a Reply