।। MCG में इंडिया की जीत तय ये 3 धुरंधर ऑस्ट्रेलिया को हराएंगे ओर भारत को WTC फाइनल में पहुंचाएंगे जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं चौथे मैच की जो कि मेलबर्न की ग्राउंड में खेला जाएगा ।।
तीन चैंपियन भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट का खिताब जिताएंगे 26 दिसम्बर से चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरू जो कि सुबह 5 बजे से इंडिया के समय अनुसार खेल जाएगा। तो आइए बात करते है उन तीन खिलाड़ियों की जो wtc के फाइनल में अपनी टीम को लेकर जाएंगे। जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न के दो टेस्ट मैचों में लगातार 13 की औसत से 4 पारी में 15 विकेट लिए, रविंद्र जडेजा, ने मेलबर्न के 2 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 15 की औसत से , 8 विकेट अपने नाम किए । मोहम्मद सिराज जो कि इंडिया टीम को बुमराह के बाद अकेले जीतने का दम रखते हैं। सिराज ने मेलबर्न में 1 टेस्ट की 2 पारी में 5 विकेट लिए है और इनकी औसत स्कोर 16 की है
ये तीनों खिलाड़ी जिनका मेलबर्न स्टेडियम में सबसे अच्छा रिकॉर्ड रहा है जहां मेरा मानना है कि टीम इंडिया के ये धुरंधर खिलाड़ी मेलबर्न में एक नया इतिहास रचेंगे। ओर अपनी टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को WTC के फाइनल तक लेकर जाएंगे , 26 दिसम्बर को खेले जाने वाले इस मैच में बुमराह कप्तानी करेंगे और रोहित शर्मा, को बाहर कर दिया है क्योंकि प्रैक्टिस के दौरान भारत के तीन खिलाड़ी जो कि इंडिया टीम से बाहर हो गए है जिसमें सबसे बड़ा नाम रोहित शर्मा, का ओर दूसरा नाम केएल राहुल, का ओर तीसरा नाम आर अश्विन का है लेकिन इन्होंने तो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो अब ऐसे में तीन ओर नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है लेकिन अभी यह ऐलान नहीं हुआ कि 11 सदस्यों की फाइनल टीम कैसी रहेगी क्योंकि _
Wtc फाइनल टीम _ wtc के फाइनल में टीम इंडिया का स्थान तीसरे नंबर पर है और अगर मेलबर्न की टेस्ट सीरीज अगर टीम इंडिया जीत जाती हैं तो जितने कि संभावना बढ़ जाएगी ओर 2_1 से आगे हो जाएगी। अभी का टेबल देखे तो साउथ अफ्रीका की टीम सबसे ऊपर ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है तो वहीं टीम इंडिया 3 नंबर है लेकिन मेलबर्न जीत के बाद टीम इंडिया पहले नंबर पर जाएगी।ओर दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम रहेगी तो ऐसे में इस बात तो कन्फर्म की जाती है की अगर टीम इंडिया ओर साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में मैच खेलती है तो इंडिया का जितना पक्का है और इस लग रहा है कि भारत एक बार फिर से साउथ अफ्रीका को हराएगा जैसा कि t 20 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था क्योंकि अभी तक जितने भी मैच इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले है उन सभी में इंडिया को हार देखने को मिली है तो ऐसे में जसप्रीत बुमराह को मेलबर्न की कप्तानी दी गई है और इस बार टीम को बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दिलाकर रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए ।
Wtc _ दोस्तों मुझे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रुचि है लिखने की तो में एक अच्छी पोस्ट लिखने की कोशिश करता हु और आपको इस पोस्ट में कुछ भी गलत न्यूज़ नहीं मिलेगी तो भाई लोग मेरे हिसाब से तो india ही WTC फाइनल खेलेगी और ट्रॉफी भी हासिल करेगी। आपको क्या लगता है अपनी राय जरुर दें कि कौन जीतेगा इंडिया या फिर ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न स्टेडियम की इतिहास जीत का असली हीरो कौन होगा ।।
IND vs AUS Adelaide Oval Pich Dream 11 Pich Report :: किसका सिक्का चलेगा गेंदबाज या बल्लेबाज
IND vs AUS 2nd Pich Report Hindi Adelaide Oval stediaum Australia Pich Report
सूर्यकुमार यादव से भी आगे निकली , हैरी ब्रुक टेस्ट क्रिकेट मैच में रच दिया बड़ा इतिहास