Kkr का ये चैंपियन खिलाड़ी RCB को जिताएगा ipl 2025 की ट्रॉफी ।। रह चुका है ipl 2024 का चैंपियन

IPL 2025 :Kkr का ये चैंपियन खिलाड़ी RCB को जिताएगा ट्रॉफी विल जैक्स से भी ज्यादा खतरनाक है ये बल्लेबाज   ipl 2024 में रह चुका है चैंपियन।।  

आईपीएल 2024 में kkr टीम के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ipl चैंपियन बनाया इसलिए हम आपको बता रहे है kkr टीम के लिए खेल चुका ये खिलाड़ी अब RCB टीम में अपना  रुतबा जमाने वाला है क्योंकि ये ये खिलाड़ी विदेशी है

https://t.me/wwfteam11/13

ipl 2025: में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने आईपीएल की सबसे मजबूत प्ले लेविन तैयार की है मेगा ऑक्शन में टीम के कई खिलाड़ियों को खरीदा है वहीं RCB ने विराट कोहली समेत कई बड़े प्लेयर को रिटेन किया ।। जिसके बाद यह  तय हो गया कि विराट कोहली ही बैंगलोर के लिए ओपनिंग करेंगे  वहीं टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है  जो कि RCB टीम का सबसे खतरनाक विकेट कीपर बल्लेबाज है और यह खिलाड़ी पिछेल सीजन में kkr का हिस्सा रहा है ।

 

https://x.com/thakurji1197/status/1873225072472953042?t=HOL28YfZHUeyhtqMd1X9uw&s=19

फिल सॉल्ट को RCB ने खरीदा  _  RCB ने आईपीएल 2025 में फिल सॉल्ट को मेगा ऑक्शन में  11.50 करोड़ में खरीदा। तो वही दूसरी ओर kkr ने फिल सॉल्ट को ना तो रिटेन किया और न ही rtm का use किया  ओर फिल सॉल्ट RCB का हिस्सा है और पिछले सीजन में उन्होंने kkr के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।

रजत पाटीदार के बाद तीसरे नंबर पर बेटिंग करते हुए  नजर आ सकते है _ क्योंकि अब RCB में एक विकेट कीपर बल्लेबाज की जरूरत थी क्योंकि दिनेश कार्तिक के जाने के बाद अब टीम में कोई भी ऐसा कीपर बल्लेबाज नहीं था जो RCB को आगे लेकर जा सके । तो फिल सॉल्ट को RCB ने मेगा ऑक्शन में शामिल कर लिया। ओर ये खिलाड़ी RCB टीम में कोहराम मचा ने वाला है और अपनी टीम को ipl चैंपियन बनाए गा।

ipl 2024 में फिल सॉल्ट का प्रदर्शन _ इस मैच को kkr ने बड़े ही आसानी से 16.3 ओवर में 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था जिसमें फिल सॉल्ट के बल्ले से 68 रनों की एक खतरनाक पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने मात्र 33 गेंदों में 68 रन बनाकर अपनी इस पारी के दम पर kkr को ipl चैंपियन बनाया था और सौरभ गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।

  • आईपीएल 2023 में  फिल सॉल्ट का प्रदर्शन _ इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल के लिए खेले थे
  • दिल्ली कैपिटल के लिए उन्होंने 2023 में 9 मैच खेले है
  • उन्होंने इस मैच में 218 रन बनाए  जिनकी औसत 23 के बराबर की है
  • उनका स्ट्राइक रेट 191.1 का है
  • उनका हाईएस्ट स्कोर 87 है जो RCB के खिलाफ बनाया है
  • Ipl 2023 के बाद उन्होंने 2024  में kkr टीम को चैंपियन बनाया और उनके नाम सबसे शानदार रिकॉर्ड रहा ।

आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम में  फिल सॉल्ट खेलते हुए नजर आएंगे और बिल जैक्स ओर दिनेश कार्तिक की कमी को अकेले पूरा करेंगे । क्योंकि विल जैक्स को RCB टीम ने रिटेन नहीं किया ओर न ही  Rtm का use किया  तो ऐसे में फिल सॉल्ट ही एक से खिलाड़ी है जो कि RCB  में रहकर अपनी टीम को जीत सकते है और अच्छी विकेट कीपर भाई है ।

Disclemar _  मेरा नाम सौरभ है दोस्तो ओर में हिंदी क्रिकेट न्यूज का पोस्ट लिखता हूं। तो मुझे लिखने का बहुत शौक है और मुझे क्रिकेट देखने ओर खेलने का भी शौक रहा है तो में उसी को लिखता हूं। धन्यवाद

Leave a Reply