NZ vs SL 2nd मैच_ से डोन पार्क की पिच रिपोर्ट ओर जानेंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
श्रीलंका vs न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा मैच से डान पार्क की पिच खेल जाएगा । ओर यह मैच 8 जनवरी को सुबह 6: 30 से खेला जाएगा सेडान पार्क की पिच पर पहले मैच की अगर बात करे तो न्यूजीलैंड ने पहला मैच 1_0 से अपने नाम कर लिया था ।।
सेडान पार्क की पिच रिपोर्ट _”
हेमिल्टन के सेडान पार्क की पिच गेंदबाजों के लिए मदद गार होती है नई गेंद के साथ स्विंग भी देखने को मिलती है हालांकि सेट होने के बाद बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते है । खेल बढ़ने के साथ साथ पिच भी अच्छी होती चली जाएगी। जिससे बल्लेबाज ओर गेंदबाज दोनों में संघर्ष देखने को मिल सकता है।। तो यही थी पिच रिपोर्ट इस पिच अच्छा बैलेंस देखने को मिलता है सेडान पार्क में स्कोर की अगर बात करे तो 230 रनों का स्कोर बल्लेबाज बन लेते है
https://youtu.be/qL3gj55HNx4?si=bYAT9YZVvHDbDTJc
पहली पारी का औसत स्कोर _ 230
दूसरी पारी का औसत स्कोर _ 210
मौसम की अगर बात करें तो _ सेडान पार्क में मौसम का हाल कुछ इस प्रकार देखने को मिल सकता है 8 जनवरी को तापमान _ 5° © रहेगा है हवाएं 24 km घंटे की हिसाब से चलेगी। दिनभर बादल छाएं रहेंगे और बारिश भी मैच में खलल डाल सकती हैं ।।
- हेड टू हेड रिकॉर्ड _ मैच _ 106 मैच
- NZ won _ 53
- SL won _ 44
- No rizalt _ 09
- Tide _ 1
1st odi मैच में न्यूज़ीलैंड vs श्रीलंका के खिलाड़ियों का प्रदर्शन _ श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 178/10 विकेट के नुकसान पर बनाए है जिसमे , आविष्का फर्नांडो , ने श्रीलंका के तरफ से 63 गेंदों पर 4 चौके, और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाकर नाथन स्मिथ ने उन को आउट कर दिया। जेनिथ लियंगे ने 36 रन बनाकर आउट हो ओर बनिंदू हस रांगा , 35 रन बनाकर आउट हो यानी कि तेज रन किसी के बल्ले से नहीं निकले है
पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड का प्रदर्शन _ गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका, की टीम को 178 रनों पर ही सिमटा दिया, ओर 10 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया। गेंदबाजी करते हुए , मेट हेनरी, ने इस मैच में 4 सबसे बड़े विकेट निकले है फिर उसके बाद जैकब डफी, ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट निकाले है उसके बाद ,नाथन स्मिथ, ने भी 2 विकेट निकाल कर पूरा मैच ही पलट दिया और आखरी विकेट , मिचेल से टनर , ने निकाल दिया। बल्लेबाजी की बात करे तो न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज, विल यांग , ने पहले बेटिंग करते हुए 86, गेंदों में 90 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके शामिल है और इस ओपनर बल्लेबाज ने पूरा गेम पलट दिय रचित रविंद्र ने , 36 गेंदों में 46 रन बनाए और आउट हो गए , मार्क चेप मैन , ने 36 गेंदों में 29 बनाकर अपनी मैच जीतकर पहला मैच अपने नाम कर लिया ।।
आज के मैच में किस खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी । तो अगर श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करती है , पथुम निशंका, ओर बनिंदू हसरंगा , आविष्का फर्नांडो, इन तीन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी ।।
न्यूजीलैंड की तरफ से आज के मैच में इन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजरे रहेंगी । विल यंग, मिचेल स्टार्ट , m breckwell, जैकब डफी, मेट हेनरी, मिचेल सेंटनर ,