AUS VS INDIA Today मैच पिच रिपोर्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट हिंदी में _
भारत का ऑस्ट्रेलिया के बीच लास्ट टेस्ट मैच 3 जनवरी को सुबह 5 बजे से पांचवां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और यह मैच भारत के लिए जितना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है क्योंकि जो टीम इस मैच को जीते ही वहीं बार्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर पाएगी तो ऐसे में अब तक भारत ने 13 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से 1 मैच में जीत हासिल करी है भारत सिडनी में आखिरी जीत जनवरी 1978 में मिली थी उस समय भारतीय टीम के कप्तान विशन सिंह बेदी थे। तब से अब तक भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 10 मैच खेले हैं जिसमें चार में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 6 मैच ड्रा हुए है हालांकि भारत ने सिडनी में 13 साल से नहीं हारा हालांकि भारत को आखिरी हार 2012 में मिली थी तब टीम के कप्तान Ms धोनी , थे तबसे आज भारत ने 3 टेस्ट मैच खेले और अब तक एक भी नहीं हारे है
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच अभी तक _ सिडनी पिच स्टेडियम में अभी तक 112 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से 47 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 42 पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच _
- मैच 47
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच
- 42
- ड्रा मैच कोई नतीजा नहीं निकला 23 मैच का
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट _ सिडनी की पिच बल्लेबाजी के लिए ओर गेंदबाजी के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है तेज गेंदबाज, को यह पर अच्छी विकेट मिलती है स्पिनर का यह पर कोई रोल नहीं रहता है बीच बीच में एक दो विकेट स्पिनर के लिए भी मिल सकते है इस पिच बल्लेबाजी करना बहुत आसान होता क्योंकि यह गेंद बल्ले पर सीधी आती है और बल्लेबाज लम्बे लंबे शॉट खेलते है
इस मैदान का आउट फील्ड काफी तेज है जिससे बल्लेबाज सिर्फ टाइमिंग से भी गेंद को सीमा रेखा तक पहुंच सकते है ।
शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हैं लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है तो स्पिनर को भी मदद मिलने लगती है
यह मैदान ऑस्ट्रेलिया के सबसे फ्रेंडली मैदानों में से एक है इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 67% मैच जीते है
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किसी टीम का स्कोर सर्वाधिक स्कोर _ भारत ने 2003 /4 के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 705 /7 विकेट पर बनाया था उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने बिना कवर ड्राइव के 241 रन 436 गेंदों पर बनाए थे बीबी एस लक्ष्मण ने भी 178 रन की खरनाक पारी खेल कर टीम का स्कोर बढ़ाया था उस समय भारत बल्लेबाजी में बदलाव किया था
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर _ जनवरी 2012 में माइकल किलर्क , ने नाबाद 329 रन 468 गेंदों में सबसे अधिक रन बनाए थे तब ऑस्ट्रेलिया ने 191 रनों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 659/4 रन बनाकर कर 68 रनों से यह मैच जीत लिया है
सिडनी टेस्ट क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक गेंदबाजी के आंकड़े _ इंग्लैंड के जार्ज लेहमन, 1887 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दूसरी पारी में 35/8 विकेट लिए थे । ओर उनकी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन पर ऑल आउट कर दिया । ओर मैच 71 रनों से जीत लिया था।।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर खिलाड़ी गेंदबाज _ महान शेन वॉर्न ने सिडनी टेंस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा 14 मैच में 64 रन लिए है और इस मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है इसके बाद स्टू आर्ट मैकगिल ने 5 मैचों में 28.7 कि औसत से विकेट लिए है नाथन लियोन ने , सिडनी में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए है थे और टेस्ट मैचों सांसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी है