मेलबर्न की पिच रिपोर्ट हिंदी में, किसको मिलेगी मदद बल्लेबाज या गेंदबाज

मेलबर्न की पिच रिपोर्ट हिंदी में किसको मिलेगी मदद बल्लेबाज या गेंदबाज mcg के क्यूरेटर ने बताया कि कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया और भारत के चौथे टेस्ट की पिच रिपोर्ट।

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  1_1 की बराबरी है भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा टेस्ट अहम होने वाला है इस मेलबर्न के क्रिकेटर ग्राउंड  के क्यूरेटर ने पेज ने कहा कि मेलबर्न की पिच पहले की तरह ही है गेंद और बल्ले की  बराबर की टक्कर देखने को मिलेगी।

mcg मेलबर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट _ इस पिच पर तेज गेंदबाज का बोल बाला देखने को मिलेगा और  जैसे जैसे  पिच पुरानी होती जाएगी बल्लेबाजी करना आसान होता जाएगा। मेलबर्न की पिच पर 13 mm की घास होने के कारण  गेंद को एक अच्छा उछाल मिलता है और तेज गेंदबाज को काफी मदद मिलती है,

मेलबर्न का स्टेडियम _  दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है जो सबसे बड़ा  स्टेडियम  है

क्यूरेटर मेट पेज ने बताया _  इस बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर मेट पेज कहते है कि  बीते कुछ सालों की तरह ही पिच होगी गेंद और बल्ले में बराबर की जंग होगी। तेज गेंदबाजों को यहां पर उछाल देखने को मिलेगा। गेंद पुरानी होने पर बल्लेबाज आसानी से रन बना पाए पाएंगे। स्पिनर्स को कोई फायदा नहीं मिलेगा ।

स्पिनर्स की क्या भूमिका है _ स्पिनर्स  की पूछे जाने पर पेज नेकहा की हमने गेंदों के अनुकूल यह पर कोई बदलाव नहीं किया है अगर आप चार पांच साल पहले का देखे तो यहां  पर गेंद के अनुसार कोई बदलाव नहीं किया गया है जो पहले था। अगर इस पिच की बार करे तो मेलबर्न में स्पिनर की कोई भूमिका नहीं है ।

पेज ने कहा कि मेलबर्न  की पिचों पर अधिक घास छोड़ते है  जिससे सात साल पहले की पिच अगर आप देखे तो पिच काफी सपाट थी । इसलिए हम पिच पर अधिक घास छोड़ते जिससे गेंदबाजों को अधिक खेलने का मौका मिलता है और अच्छे रन भी बनते है

 तेज गेंदबाज के लिए पिच _ तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच वरदान साबित हो ती है क्योंकि पिच पर आधी मात्रा में घास छोड़ी जाती है जिससे गेंद को उछाल मिलता है और पिच गेंदबाजी के अनुकूल हो जाती है । मेलबर्न की  पिच पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के जसप्रीत बुमराह के पास है इन्होंने चार पारी में सबसे अधिक विकेट लिए है पहली दो पारी में 11 विकेट बुमराह के नाम है तो वहीं पहली पारी में 6 विकेट बुमराह के नाम है क्योंकि यह पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होती है तो यह पर टॉस का महत्व कम होता टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी पसंद करती  हैं । ओर पहली बेटिंग करने वाली टीम अगर एक थम जाते हैं तो बल्लेबाजी करना आसान भी हो जाता है

नोट _ मेरा नाम सौरभ है और मुझे बचपन से ही लिखने का शोक है तो में पोस्ट लिखना पसंद करता हूं। ओर मुझे क्रिकेट भी पसंद है तो में क्रिकेट की पूरी जानकारी आपको देने की कोशिश करता रहता हूं।  अगर आपको मेरी से अच्छी जानकारी मिलती है तो शेयर जरूर करें।। Thanks 🙏 

Leave a Reply