IND vs AUS 2nd Pich Report Hindi Adelaide Oval stediaum Australia Pich Report

Adelaide Oval stediaum Pich Report हिन्दी  इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 2nd पिच रिपोर्ट हिंदी।।

IND vs AUS 2nd Pich Report _ भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे मैच की पिच रिपोर्ट ___ पहले मैच में भारतीय टीम की जीत देखने को मिली कही ना कहीं मैच में तेज गेंदबाज का कहर ज्यादा देखने को मिलता पहले मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा नहीं तो बुमराह ने ने पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करी थी। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के वापिस रिटर्न आ चुके है तो कल के मैच की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।। 

Adelaide Oval stediaum Pich Report _ क्या कहती हैं एडिलेड की पिच बल्लेबाज के होश उड़ जाएंगे क्योंकि यह पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद करती। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। ।

IND vs AUS 2nd test pink Ball _ Pich Report, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024_25 की शुरुआत धमाके दार अंदाज में करते हुए पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच 6दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा।  ये मैच पिंक बॉल से जिसमें एक बार फिर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा।।

एडिलेड ओवल के टेस्ट मैच में वारिश होने की संभावना अधिक है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल टेस्ट मैच के पहले मैच में वारिश का खलल देखने को मिल सकता है।। 88 % पानी की संभावना है बता दें कि पिछली बार जब पिंक बॉल से मैच खेला गया था तो वह तीन दिनों में ही खत्म हो गया था जिसमें टीम इंडिया की दूसरी पारी तो 36 रनों पर ही सिमट गई थी।।

भारतीय टीम खिलाड़ी __

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत,  विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, वॉशिंग टन सुंदर,  नीतेश कुमार, रेड्डी,  जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, 

ऑस्ट्रेलिया टीम खिलाड़ी,, marnush labuschange, steve smith, Travis head, usman Khwaja, Michel Marsh, Alex Carey, Brendan doggett, michel start, Nathan Leone, pat Cummins, scott Boland,

Adelaide Oval stediaum Australia Pich Report Hindi ___

IND vs AUS 2nd test match dream 11 Prediction team।।

विकेट कीपर _ ऋषभ पंत

यशस्वी जायसवाल , रोहित शर्मा, विराट कोहली, ,

ऑलराउंडर,,, मिचेल मार्श, नीतेश कुमार रेड्डी,

गेंदबाज,, मिचेल स्टार्ट, पेट कमिंस, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज,

कप्तान 👉 मिचेल स्टार्ट,

उपकप्तान 👉 जसप्रीत बुमराह

एडिलेड ओवल पिच रिपोर्ट। दोस्तो आज के मैच में इंडिया के जितने के चांस बहुत ही कम हैं लेकिन अगर मौसम साफ़ रहा तो। विराट कोहली पर टीम की सबसे ज्यादा उम्मीद रहेंगी।। तो आप अगर टीम बनता हो तो विराट कोहली  और बुमराह को सीवीसी बनाकर चल सकते हो।।

रोहित शर्मा की अगर हम बात करें तो इस मैच में बहुत ही कम चांस दिखाई दे रहा है बात अगर करे ऋषभ पंत की तो कम से कम 30=40 रन बनाकर दे सकते है।।

नीतेश कुमार रेड्डी का हाल ही का फार्म बहुत बढ़िया है तो 2 विकेट और 20=30 रन देखने को मिल सकते है।। रविन्द्र जडेजा से कोई उम्मीद नहीं इस मैच में , गुलाबी गेंद वाले टेस्ट में शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, क्योंकि पिच तेज गेंदबाजों के लिए उछाल और मूवमेंट और धीमी गति के गेंदबाजों के लिए स्पिन प्रदान करेगी । जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी, बल्लेबाजी आसान होती जाएगी, जिससे खिलाड़ी साझेदारी बना सकेंगे।1

भारत ने एडिलेड टेस्ट मैच की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच खेला। कैनबरा में बारिश के कारण 2 दिवसीय खेल को 50 ओवर के मैच में बदल दिया गया। भारत ने कई चरणों में अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 240 रनों पर समेट दिया, जिसे बाद में उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।4 दिन पहले

Leave a Reply