IND vs AUS: Pich Report Adelaide Oval पिच रिपोर्ट क्या कहती एडिलेड ओवल की पिच गेंदबाजों ओर बल्लेबाजों के लिए ओवल का मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा जो कि पिच रिपोर्ट कहती है यह पर सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिलती तो कही ना कही टॉस जीतने वाली जो टीम होगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है पहले बेटिंग करने वाली टीम को बल्लेबाजी करने में बहुत दिक्क्त जाती है नई गेंद में ज्यादा उछाल दिखने को मिलता है थोड़ी ज्यादा स्विंग होती है तो फास्ट दिन तो गेंदबाजों की बल्ले बल्ले होती है लेकिन दूसरे दिन जब गेंद पुरानी हो जाती है तो पिच पर एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है और एडिलेड ओवल की हमेशा गेंदबाजों को ही सपोर्ट करती है ।। तो दूसरे दिन के बाद स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है।।
ind vs AUS _ test match ka प्रदर्शन क्या रहा पहला मैच पर्थ में खेला गया था तो बहा पर इंडिया ने एक अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट अपने नाम किया तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट तो हर्षित राणा ने 2 विकेट लेकर इस मैच को जीत दर्ज कराई।। अब बात करते है बल्लेबाजी की तो के एल राहुल ने ओर यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए 161 रन की धमाकेदार पारी खेली थी । केएल राहुल ने भी एक अच्छी शुरुआत करते हुए टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया था। तो वही विराट कोहली ने भी अपना 81 बा शतक लगाया था।
Wtc विनर प्रिडिक्शन टीम कैसे बनाएं।
IND vs AUS 2nd test match today dream 11 Prediction team,,
विकेट कीपर _ ऋषभ पंत,
बल्लेबाज _ यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, नीतेश
ऑलराउंडर, मिचेल मार्श, नीतेश कुमार रेड्डी,
गेंदबाज_ मिचेल स्टार्ट, पेट कमिंस,जसप्रीत बुमराह,हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज ,
कप्तान_ मिचेल स्टार्ट, जसप्रीत बुमराह
उपकप्तान _ पेट कमिंस, मोहम्मद सिराज