NZ VS SL 3rd T20 मैच पिच रिपोर्ट sextan ओवल नेल्सन की पिच रिपोर्ट _ इस मैदान की पिच संतुलित है sextan ओवल नेल्सन की पिच पर जो टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है और इस पिच का औसतन स्कोर 134 रहा है जो कि अगर टीम का स्कोर 140 रन से कम बनता है तो पिच गेंदबाजी के अनुकूल हो जाती हैं।।Sourabh Singh Lodhi _ match time , date
Pich
- ओवल की पिच पर बल्लेबाज ओर गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है
- गेंद पिच के सामान सीधी बल्ले पर आती है और बल्लेबाजों को शॉट लगाने में आसानी होती हैं
- नई गेंद से तेज गेंदबाज को काफी मदद मिलती है और तेज गेंदबाज को ज्यादा विकेट मिलते है।
- मैदान की आउट फिट काफी तेज है जिससे बल्लेबाज को काफी मदद मिलती हैं
- इस मैदान पर स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और 67% विकेट तेज गेंदबाज को मिलते है
- टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने के फैसला लेती है और जो टीम पहले गेंदबाजी करती वही मैच विन करती हैं
T 20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड इस पिच पर _ सेक्टन ओवल नेल्सन की पिच पर T20 रिकॉर्ड इस पिच पर 6 मैच खेले गए हैं जिसमें से पहली पारी ने बेटिंग करते हुए 4 मैच जीते है जिसमें से 2 मैच सेकंड बेटिंग करने वाली टीम ने जीते है
- पहली पारी का औसतन स्कोर _ 134
- दूसरी पारी का औसत स्कोर 122
उच्चतम स्कोर _ न्यूजीलैंड टीम ने 187/7 विकेट 20 ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है था
न्यूनतम स्कोर_ 100 रन
- 150 से 170 का स्कोर 1 बार बना है
- जबकि 170 से 189 के बीच दो बार स्कोर बन चुका है
- 190 से ऊपर 1 बार बन चुका है
न्यूजीलैंड vs श्रीलंका _ अब तक श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैच खेले जा चुके है जिसमें से न्यूजीलैंड ने फास्ट बार बैटिंग करते हुए 2 मैच जिसमें पहली बार 175 /8 विकेट के साथ श्रीलंका ने 164 /7 विकेट से बनाए थे और यह श्रीलंका की टीम हार गई थी जो कि यह मुकाबला ओवल ” के मैदान पर हुआ था अब दूसरे मैच की बात करे तो 2nd match बाय ओवल की पिच पर हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बेटिंग करते हुए श्रीलंका को 35 रनों से हाराया था ओर श्रीलंका की टीम 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी ।
3nd मैच SL vs NZ 2 jan 2025 _ को नेल्सन ओवल की पिच पर खेला जाएगा और यह मैच भी न्यूजीलैंड के होम ग्राउंड पर ही खेला जाएगा तो कही न कहीं न्यूजीलैंड के जितने कि चांस बहुत ज्यादा है श्रीलंका की टीम से सबसे ज्यादा उम्मीद इन खिलाड़ियों से रह सकती है जिसमें से बनींदु हनसरंगा, जो कि एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं p nisanka जो कि एक अच्छे बल्लेबाज है और अच्छा प्रदर्शन भी करके अपनी टीम को देते है रचित रविन्द्र , जो कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर लेते है तो कही कही इसने भी ज्यादा उम्मीद रहेंगी श्रीलंका की टीम को क्योंकि पिछेल मैचों ने तो इन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया है
श्रीलंका टीम स्क्वाड _ पथुम निसंका, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, चरित अश लंका, आसिता फर्नांडो, मातिशा पथराना, नवीन तुषा रा, बनींदु हसरंगा, महिषा तीक्ष्ण, b फर्नांडो, कमांडू ।।
न्यूजीलैंड team sqoued _ t रॉबिनसन, रचित रविंद्र, m, champan, g fhillips, डी मिचेल, मिचेल हाय ,m breckwell , Michel sentner, zecry fhuleks, mety henrry, jec Duffy,
ये थी थी दोनों टीमों की प्लाईलेविन अब अगर बात करे हम हार जीत की तो न्यूजीलैंड टीम के जीतने के चांस बहुत ही ज्यादा है