SA vs PAK 2ND Test Match pich Report _ दक्षिण अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान के दूसरे टेस्ट मैच केपटाउन की पिच रिपोर्ट _
Authored By _ सौरभ सिंह लोधी। Update _03-01-2025 time : 7:30
दोस्तों 3 जनवरी 2025 को आज sa vs pak का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा “केपटाउन की पिच, पर पहले मैच में हमने देखा था कि पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट से यह मैच में जीत हासिल करी है और 1_0 से बढ़त बना रखी है। अब ऐसे पाकिस्तान को क्लीन सिप से बचना होगा और सीरीज को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए ड्रा करना होगा और जीत हासिल करने होगी। अब पिच रिपोर्ट के अनुसार जानेंगे कि कौनसी टीम मैच विन करेगी और कौनसा प्लेयर चलेगा।।
- मुख्य बाते _
- दक्षिण अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान टेस्ट सीरीज।
- आज दक्षिण अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
- दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन की पिच पर खेला जाएगा।।
दक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तान 2nd test match pich report today match _ आज दक्षिण अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान के बीच दूसरा ओर लास्ट टेस्ट मैच केपटाउन की पिच पर होने जा रहा है पहली सीरीज में साउथ अफ्रीका ने स्कोर 148 का पीछा करते हुए 2 विकेट यह मैच अपने नाम कर लिया था और 1_0 से बढ़त भी बना ली है अब ऐसे में अगर पाकिस्तान को केपटाउन की पिच पर जीत हासिल करनी होगी तो ऐसे में पाकिस्तान की टीम पूरी कोशिश करेगा मैच जीतने की । पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद, खान , करेंगे। ओर जबकि दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट मैच की कप्तानी तेंबा बमूबा ” के हाथों में है। ओर दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।।
दक्षिण अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान के टेस्ट मैच पर नजर डाल लेते है दोनों टीमों के मौजूद क्रिकेट आंकड़े पर एक नजर डाल लेते है दक्षिण अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान की टीम अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 29 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से 16 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीते है और 6 मैच पाकिस्तान की टीम ने जीते है इसके अलावा 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे है केपटाउन की पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने 16 मैच खेले है जिसमें से 13 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीते है और वहीं पाकिस्तान की टीम केबल 2 मैच ही जीत पाई है और एक मैच ड्रा रहा है।।
न्यू लैड स क्रिकेट ग्राउंड (केपटाउन )की पिच रिपोर्ट _ sa vs pak 2nd Test मैच पिच रिपोर्ट _ आइये जानते है क्या कहती हैं केपटाउन की पिच आज का मैच केपटाउन ( new leds) क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा इस पिच बल्लेबाजी करना बहुत आसान होता है यह की पिच बल्लेबाज को काफी सपोर्ट करती है और अच्छा स्कोर देखने को मिलता है इस पिच सबसे ज्यादा रन 651 बनाए है जो दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में बनाया था और इस पिच विकेट भी गिरते है तेज गेंदबाज को विकेट मिलते है लेकिन जब तक बल्लेबाज रन बना लेता है तो ऐसे में स्पिनर को बहुत कम विकेट मिलते है । इस पिच पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 322 हालांकि दूसरी पारी इस पिच केबल 35 रन पर सिमट गईं थीं अगर दोनों टीम मजबूत हो तो एक अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलते है और अगर एक टीम मजबूत ओर एक टीम कमजोर हो तो कम स्कोर पर ही सिमट जाती है
दूसरे टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी _ दक्षिण अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान के मैच में फैंस की नजर इन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा रहेगी । मेन ऑफ द मैच रह चुके, एडेन मार्क्रम, aden markrm, ऐन पीटरसन , corwin bosch , मार्को जॉनसन, Devid bedingham, इन्हीं पांच खिलाड़ी पर निगाहे टिकी हुई हैं वहीं पाकिस्तान टीम में सऊद सकील (saud सकील , बाबर आजम, babar ajam, खुर्रम शहजाद , nashim shah, नसीम शाह,
दक्षिण अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान की टेस्ट टीम के खिलाड़ी ओर टीम _
दक्षिण अफ्रीका की टीम _
Temba vamuma, mafhaka, den piterson, Aden markiram, Devid bedingham, macro Jonson, Corbin Bosch, mathyu britege, riyan ricolten, kashngo rabada, keshav maharaj,
पाकिस्तान टीम प्लेयर _ शान मसूद, बाबर आजम, आमेर जमाल, सलमान आगा, सैम अयूब, नोमान अली , मोहम्मद शकील , अब्दुल सफीक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद,
ये तो थी दोनों टीमों की प्ले इलेवन